Header Ads

test

केकड़ी में 7 नवम्बर को ‘वंदे मातरम्’ थीम पर होगा भव्य आयोजन

केकड़ी- राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर 7 नवम्बर 2025 को वंदे मातरम् रन एवं वंदे मातरम् थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।


कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज प्रातः 12 बजे अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वंदे मातरम् रन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से महाराणा प्रताप सर्किल तक प्रातः 7:30 बजे निकाली जाएगी, वहीं वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरपालिका रंगमंच पर सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रभावी समन्वय के निर्देश देते हुए नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, थानाधिकारी सदर केकड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग केकड़ी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments