Header Ads

test

स्विफ्ट डिज़ायर से गांजा परिवहन करने वाला फरार मालिक आखिरकार चढ़ा हत्थे

 केकड़ी- पुलिस थाना सराना ने अवैध गांजा परिवहन प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल की है। सराना पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा परिवहन करने के मामले में फरार चल रहे वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना सराना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।


दिनांक 5 सितम्बर 2025 को थाना सरवाड़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अभियुक्त लतीफ एवं शम्सुद्दीन के कब्जे से 3.925 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया था, जिसे स्विफ्ट डिजायर कार नंबर RJ-01-CC-9155 से परिवहन किया जा रहा था। इस प्रकरण में पूर्व में गांजा खरीदार रविन्द्र छिपा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वाहन स्वामी दिनेश वर्मा उर्फ गोलू घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे सराना पुलिस टीम ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी दिनेश वर्मा उर्फ गोलू पुत्र रमेशचंद, जाति लोधी राजपूत, उम्र 27 वर्ष, पेशा टैक्सी संचालन, निवासी सिटी बस स्टैंड के पास, कुंदन नगर, अजमेर (थाना अलवर गेट) का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, थाना सरवाड़ के तहत कार्रवाई की गई है ।गिरफ्तार आरोपी से अवैध गांजा की खरीद-फरोख्त के स्रोत, नेटवर्क एवं अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ जारी है। कार्रवाई दल में थाना प्रभारी उगमाराम, हनुमान, रामनिवास एवं सुरेश कुमार शामिल रहे।

No comments