Header Ads

test

75 लाख का मादक पदार्थ जब्त: चावल की बोरियों में छिपा डोडा पोस्त मिला

केकड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना केकड़ी सदर और पुलिस थाना केकड़ी शहर की संयुक्त कार्रवाई में 485.77 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरी पिकअप को जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई गई है। पिकअप चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जो चावल के गरडा की आड़ में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन कर रहा था।


अजमेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र सिंह (IPS) एवं जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देशानुसार नशाखोरी व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा (RPS) एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा (RPS) के सुपरविजन में केकड़ी सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा (उनि) मय जाप्ता कार्रवाई के लिए निकले।

मुखबिर से सूचना मिली कि पारा से गुलगांव की तरफ आपणी होटल के सामने एक पिकअप (RJ 06 GD 0026) खड़ी है, जिसमें डोडा पोस्त होने की आशंका है। पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक घबरा गया। पूछताछ और तलाशी में पाया गया कि पिकअप में कुल 24 काले व भूरे प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसे छिपाने के लिए 32 बोरियों में चावल का गरडा भर रखा था। जब्त मादक पदार्थ का वजन कुल 485.77 किलोग्राम निकला।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालू रेबारी पुत्र फत्ता रेबारी (उम्र 25 वर्ष), निवासी प्रेमपुरा, देओपुरा, थाना जावदा जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 199/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी केकड़ी शहर कुसुमलता मीणा द्वारा किया जा रहा है।

कार्रवाई में थानाधिकारी नाहर सिंह, हैडकानि राजेश (विशेष योगदान), चालक छोटूलाल, कानि केदार सिंह, विजय सिंह, रंगलाल, रामराज सामरिया (विशेष योगदान), पंकज (विशेष योगदान), राकेश, सरदार टांक (विशेष योगदान), महेंद्र, दिनेश, विवेक और नीरज कुमार सहित केकड़ी सदर व शहर पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता को नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की निर्णायक पहल बताया और आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही।

No comments