देवलिया कला फायरिंग मामले में आरोपी को मिली जमानत
केकड़ी, 12 नवम्बर। देवलिया कला में हुई फायरिंग प्रकरण में आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू को राहत मिली है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम केकड़ी ने उसकी जमानत याचिका स्वीकार करने के आदेश जारी किए हैं।
मामला 7 अक्टूबर 2025 का है, जब ग्राम देवलिया कला, थाना भिनाय क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने काली थार गाड़ी से हवा में फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के बाद मौके पर दहशत फैल गई और बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके से ‘शक्तिमान एक्सप्रेस लॉन्ग रेंज’ लिखा एक खाली कारतूस जब्त किया।
घटना के समय किसी ग्रामीण ने गवाही देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता आसिफ हुसैन ने अदालत में आरोपी की ओर से जमानत याचिका प्रस्तुत की। न्यायाधीश ने तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को जमानत देने का आदेश पारित किया।

Post a Comment