अटल जन सेवा शिविर में जनसुनवाई, 15 मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
केकड़ी, 13 नवंबर : अटल जन सेवा शिविर के तहत गुरुवार को उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान की अध्यक्षता में जनसुनवाई एवं पर्यवेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा स्कूलों में अध्यापन कार्य की समीक्षा भी की गई। जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग से जुड़े 3 प्रकरण, स्वायत्त शासन का 1 प्रकरण, रामपाली बस स्टैंड पर बसों के ठहराव, कादेड़ा में कृषि भवन की जर्जर स्थिति तथा अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सहित कुल 15 मामले प्राप्त हुए। सभी प्रकरणों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में विकास अधिकारी दिशी शर्मा, ACBEO विष्णु शर्मा, सिंचाई विभाग के AEN राजेश कटारा, पशुपालन विभाग के अमित पारीक सहित सभी ब्लॉकस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिविर में पहुंचे आमजन को समयबद्ध समाधान का भरोसा दिलाया।

Post a Comment