राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में SIR जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
केकड़ी, 13 नवंबर : राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मतदाता साक्षरता क्लब के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीना के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी कैलाश जोशी और सत्यनारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को SIR कार्यक्रम के उद्देश्य, प्रक्रिया और महत्त्व के बारे में जानकारी दी। SVEEP प्रभारी जयकांत शर्मा ने SIR नामांकन फॉर्म की ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया समझाई और सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास कम से कम 10 लोगों के SIR फॉर्म भरवाने में सहयोग करें। ELC संयोजक शहज़ाद अली ने कार्यक्रम की व्यवस्था की। मंच संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आनंद पाराशर ने दिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment