जमीनी विवाद में लगातार अशांति फैलाने वाले चार जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी-थाना सराना पुलिस ने ग्राम कोटड़ी में जमीनी विवाद को लेकर लगातार झगड़ा करने और क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले चार व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। 18 नवंबर को कोटड़ी गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों पक्ष जमीन संबंधी विवाद के चलते मारपीट व गाली-गलौज करते पाए गए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों पक्ष आए दिन झगड़ा कर गांव में तनाव का माहौल बनाते हैं और किसी भी समय बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। पुलिस द्वारा समझाइश देने के बावजूद दोनों पक्ष नहीं माने, जिस पर भविष्य में संज्ञेय अपराध होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बीएनएसएस के तहत कानाराम पुत्र रतन जाट, जुगल किशोर पुत्र उगमा जाट, सोदान पुत्र नारायण जाट और प्रधान पुत्र गोपाल जाट चारों निवासी कोटड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पाबंद किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकट पर्यवेक्षण कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल परमेश जाट, भंवरलाल, रणजीत कुमार, राजू सिंह तथा गिरधारी लाल शामिल रहे।

Post a Comment