केकड़ी ब्लड बैंक में रक्त की कमी, स्टाफ ने आगे बढ़कर किया रक्तदान
केकड़ी। स्थानीय ब्लड बैंक में इन दिनों बी पॉजिटिव एवं ए पॉजिटिव रक्त समूह की कमी बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए ब्लड बैंक में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर हेमराज झारोटिया ने किसी जरूरतमंद मरीज की मदद के लिए पहली बार रक्तदान किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने आमजन से अपील की कि वे मानव सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में आगे आएं। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त से किसी अनजान जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुनेश गौड़ ने बताया कि आपात परिस्थितियों में ब्लड बैंक स्टाफ समय-समय पर स्वयं आगे बढ़कर रक्तदान करता है, ताकि किसी भी मरीज को संकट की घड़ी में परेशानी न हो। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, काउंसलर विनोद साहू, लैब तकनीशियन जयप्रकाश, मनीष, कालू लियाकत सहित अन्य कर्मचारियों ने हेमराज झारोटिया का मनोबल बढ़ाया।

Post a Comment