Header Ads

test

केकड़ी के चार विद्यार्थियों का SGFI हॉकी प्रतियोगिता में चयन

केकड़ी- पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी के चार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्या भारती द्वारा आयोजित 36वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, मथुरा (उ.प्र.) में क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता से चयनित आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया।


प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि विद्यालय के बाल वर्ग के चार भैया – आयुष आचार्य, हिमांशु सैन, केशव राज साहू और आशीष चौधरी का चयन SGFI (School Games Federation of India) के लिए हुआ है। वंदना सभा में चारों खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।

शारीरिक शिक्षक एवं कोच शिवराज चौधरी ने बताया कि चयनित विद्यार्थी 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक टीकमगढ़, मध्य प्रदेश में आयोजित SGFI प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।

SGFI में चयन पर प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चन्द वैष्णव, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, अरविंद गर्ग, काशीराम विजय, सचिव राजेश शर्मा, अन्य पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कोच शिवराज चौधरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

No comments