Header Ads

test

केकड़ी कांग्रेस की अहम बैठक: SIR अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान, डॉ. रघु शर्मा बोले— हर मतदाता का नाम सूची में जुड़ना चाहिए

 केकड़ी- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी, सरवाड़, सावर और टाटोटी की संयुक्त अतिआवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय, पटेल मैदान केकड़ी में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विधानसभा प्रभारी राजीव शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।


अपने संबोधन में डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, बीएलए और बीएलओ मिलकर सक्रियता से मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक, नगर और ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग मॉनिटरिंग कमेटियाँ बनाकर अभियान को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।विधानसभा प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त दिशानिर्देश साझा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से समन्वित प्रयास की अपील की।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर शर्मा, सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, केकड़ी नगर अध्यक्ष हेमंत जैन, सरवाड़ अध्यक्ष हाजी रशीद गोरी, सावर अध्यक्ष कन्हैया लाल माली, केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सरवाड़ उपाध्यक्ष आरिफ नेब सहित कई पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभागार में शक्ति प्रताप सिंह पिपरौली, रतन पंवार, महेंद्र सिंह, हितेश पाराशर, केदार गुर्जर, गोपाल मीणा, गोमा जाट, रामस्वरूप प्रजापति, दशरथ सिंह, रमाकांत दाधीच, रोहित सिंह चौहान, आशीष जैन, कुलदीप गैसावत, ओम सिंह, सत्यनाराण चौधरी, कुंदन देवतवाल, विशाल मेवाड़ा, रमेश सुवालका, जगदीश मीणा, धन्ना लाल डसानिया, भागचंद मुंदड़ा, प्रभु मीणा, प्रणव माथुर, नदीम अख्तर, राजेश मेघवशी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

No comments