केकड़ी में एसआईआर कार्यक्रम के तहत तहसीलदार ने किया मतदान क्षेत्रों का निरीक्षण
केकड़ी, 6 नवम्बर ( गोविंद वैष्णव) : एसआईआर कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तहसीलदार बंटी राजपूत ने केकड़ी शहर के विभिन्न मतदान क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने एवं वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मैपिंग कार्य की प्रगति देखी गई। तहसीलदार राजपूत ने गुजरवाड़ा, घंटाघर व बस स्टैंड क्षेत्र में स्वयं मतदाताओं के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित किए तथा नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में गणना प्रपत्र भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment