Header Ads

test

केकड़ी में सिंधी समाज की आक्रोश रैली,अमित बघेल के बयान से सिंधी समाज में रोष, सिंधी मंदिर से उपखंड कार्यालय तक निकली आक्रोश रैली, कार्रवाई की मांग

केकड़ी। बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से शुक्रवार को सिंधी भ्रातृ मंडल के संरक्षक बलराज मेहरचंदानी एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष एडवोकेट योगेश कोरानी के सानिध्य में एक आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लेकर एकजुटता के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ के एक नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल जी महाराज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में किया गया। इस घटना से पूरे सिंधी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।


रैली सिंधी मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, बस स्टैंड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम की अनुपस्थिति में रीडर ने समाजजनों से ज्ञापन प्राप्त किया। इस अवसर पर बलराज मेहरचंदानी ने कहा कि हमारे इष्ट देव के प्रति इस तरह की टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा शांतिप्रिय रहा है, जिसने विभाजन के बाद अपनी मेहनत से पहचान बनाई। उन्होंने मांग की कि आरोपी नेता को रासुका के तहत गिरफ्तार कर समाज में सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया जाए।

रैली में बड़ी संख्या में समाजबंधु, युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाए और “हमारे इष्ट देव का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं” जैसे नारे लगाएं। इस दौरान संरक्षक पूरन करीहा ने भी अपने बयानों में कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है किसी भी नेता या किसी भी व्यक्ति को इस तरह की किसी भी देवी देवता के लिए गलत टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। 

No comments