Header Ads

test

राजस्थान सरकार ने नगर निकायों में नए विधिक सलाहकार नियुक्त किए, केकड़ी में अर्जुन सिंह, कुलदीप गुर्जर व महेन्द्र चौधरी बने विधिक सलाहकार

केकड़ी- राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग, निदेशालय स्थानीय निकाय, जयपुर ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में पूर्व में नियुक्त सभी विधिक सलाहकारों की नियुक्ति निरस्त कर दी है। निदेशक एवं विशिष्ट सचिव जूईकर चंद्रशेखर द्वारा जारी आदेश क्रमांक प.8(ग)(122)नियम/डीएलबी/2024/9026 के अनुसार अब नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित है और इसके तहत कुल 161 अधिवक्ताओं को राज्य के विभिन्न निकायों में विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।


नवीन आदेश के अनुसार नगरपालिका केकड़ी में तीन अधिवक्ताओं को विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, जिनमें  अर्जुन सिंह, कुलदीप गुर्जर एवं महेन्द्र चौधरी शामिल हैं। इसी प्रकार सरवाड़ नगर पालिका में शिवराज गुर्जर एवं प्रहलाद माली सावर नगर पालिका में दौलत कुमावत एवं लेखराज मीणा वहीं टांटोटी नगर पालिका में विनोद मेहरा एवं  कृष्णगोपाल शर्मा को विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।


नगर पालिका केकड़ी में नियुक्त हुए अधिवक्ता अर्जुन सिंह शक्तावत, जो भारतीय जनता पार्टी के केकड़ी शहर उपाध्यक्ष भी हैं, ने अपनी नियुक्ति पर विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी जनहित एवं पारदर्शिता के साथ निभाई जाएगी।

No comments