NEET–AYUSH तैयारी से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक: वाइब्रेंट एकेडमी में होम्योपैथी कॉलेज का जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को मिला प्रेरणादायक मार्गदर्शन
केकड़ी। वाइब्रेंट एकेडमी, मोलकिया में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी की टीम ने विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रकाश ने छात्रों को NEET एवं AYUSH परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा पैटर्न तथा चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
द्वितीय सत्र में कैंप मेडिकल इंचार्ज व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंशुल चाहर, ह्यूमन एनाटॉमी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. साक्षी मेवाड़ा और प्रैक्टिस ऑफ़ मेडिसिन विभाग की सहायक आचार्य डॉ. साक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों से स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, परीक्षा के दौरान आहार, तथा सोशल मीडिया के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा की। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित अध्ययन और डिजिटल अनुशासन अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मार्गदर्शन देने के लिए डॉ. राजेश मीणा और डॉ. कणुप्रिया का धन्यवाद किया गया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एच.पी. सिंह मेहता, डायरेक्टर ऋतिक मेवाड़ा और समस्त स्टाफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। अंत में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुनीत आर. शाह के सहयोग और प्रेरणा के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।


Post a Comment