अवैध 30 बोर स्टार पिस्टल बरामद, सप्लायर गिरफ्तार
सराना/केकड़ी। थाना सराना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनुप प्रतापसिंह के कब्जे से अवैध 30 बोर स्टार पिस्टल बरामद की, वहीं हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में, थाना सराना थानाधिकारी उगमाराम के नेतृत्व में की गई। प्रकरण संख्या 85/2024, दिनांक 10.08.2024 में जैर पुलिस हिरासत में चल रहे अभियुक्त धनसिंह पुत्र स्व. गजराजसिंह, निवासी पीपरोली, थाना सराना, जिला अजमेर के पास से एक अवैध 30 बोर स्टार पिस्टल बरामद की गई।
अवैध हथियारों की सप्लाई में संलिप्त मुख्य सप्लायर शिवराजसिंह पुत्र सुमेरसिंह, निवासी जड़ावता, थाना नरैना, जिला जयपुर ग्रामीण को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया।
बताया गया कि 9 अगस्त 2024 को टांटोटी आबादी क्षेत्र में प्लॉट विवाद को लेकर अभियुक्त धनसिंह के चाचा गोपालसिंह एवं रामपाल बागरिया निवासी टांटोटी के बीच झगड़ा हुआ था। रंजिश के चलते धनसिंह ने अपने पास मौजूद पिस्टल से रामपाल बागरिया पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद थाना सराना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया, जिसके तहत पहले ही सह-अभियुक्त गोपालसिंह, नवलसिंह, प्रहलादसिंह एवं विजेन्द्रसिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों की सप्लाई चेन, खरीद–फरोख्त के स्रोत, नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भूमिका एवं संभावित आपराधिक कड़ियों के संबंध में गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम उप निरीक्षक, कानि. हनुमान ,रामनिवास , परमेश, राजुसिंह, भंवरलाल एवं ओमप्रकाश थाना सराना की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment