रेगर समाज की बैठक में सर्वसम्मति से 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय
केकड़ी- कादेड़ा रोड स्थित रेगर समाज संस्थान परिसर में रविवार को समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी रविदास जयंती पर समाज के निर्धन परिवारों के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संचालन कमेटी का गठन किया गया तथा सेठ दुर्गा लाल कांसोटिया को आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया।
आयोजन समिति में पारसमल कांसोटिया, माधुलाल कांसोटिया, दयाशंकर बासीवाल, लोकेश कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, प्रवीण कांसोटिया, मोहनलाल कांसोटिया, कैलाश उच्चैनिया, राधेश्याम कांसोटिया, रणजीत आरेटिया, धनरूप गढ़वाल, रतनलाल रेगर, घनश्याम कांसोटिया, भागचंद कांसोटिया, मथुरालाल हिंनोनिया और गजानंद कांसोटिया को पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में संस्थान की प्रगति रिपोर्ट अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया और चेतन जगरवाल द्वारा प्रस्तुत की गई। समाज सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नुक्ता व गंगोज प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा बहन-बेटी के मायरा-जामणा ले जाने पर वस्त्र भेंट करने की प्रथा को समाप्त कर उसकी जगह नगद राशि देने पर सहमति बनी। इसके साथ ही अन्य सामाजिक कुरीतियों के त्याग पर भी चर्चा हुई।
बैठक में नर्सिंग अधीक्षक गोपाललाल वर्मा, महावीर कांसोटिया, दयाशंकर बासीवाल, पारसमल ठेकेदार, चेतन कोटवाल, सेठ दुर्गा लाल कांसोटिया और किशन धन्नालाल सहित कई सदस्यों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सहयोग राशि की घोषणा की।
आगामी दिनों में विवाह सम्मेलन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अलग-अलग कार्यों के लिए उप-समितियों के गठन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में महेंद्र गढ़वाल, भागचंद गंगाराम कांसोटिया, चेतन प्रकाश, पहलवान ठेकेदार कालूराम रेगर, रामपाल शेर, महावीर रेगर, दुर्गा लाल कांसोटिया, पीरूलाल तुनगारिया, बाबूलाल कांसोटिया, प्रहलाद रेगर, रामप्रसाद रेगर, रूपा रेगर, सुरेश रेगर सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

Post a Comment