Header Ads

test

अपहरण मामले में 9 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 22 दिसंबर :  शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण के एक मामले में 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।   थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने आरोपी मानसिंह उर्फ मोनू (22) पुत्र लालाराम मीणा, निवासी ग्राम गंगानिवास, पोस्ट मानखंड, थाना केकड़ी शहर, जिला अजमेर को गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारंभ किया। उल्लेखनीय है कि परिवादिया हीरा देवी पत्नी कालूराम गुर्जर, निवासी ग्राम नायकी ने 13 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसी दिन दोपहर करीब 2:30 बजे सापुन्दा रोड स्थित सुधा सागर स्कूल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनके बेटे धनराज (22) की गाड़ी को रोककर मारपीट की और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर अपहरण कर लिया। वाहन में तूफान उर्फ कालूराम मीणा, मानसिंह मीणा मेवदा कला व राकेश जाट भीमडावास मौजूद थे। इस पर पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्रवाई में कुसुमलता मीणा, घीसालाल, कालूराम व विनोद की सराहनीय भूमिका रही। 



No comments