रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 2026 की तैयारियों को लेकर बैठक
केकड़ी | रेगर समाज केकड़ी की ओर से आगामी 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कादेड़ा रोड स्थित संस्थान परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन की अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में समाज के पूर्व मनोनीत पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही धन संग्रहण समिति का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष लोकेश कांसोटिया एवं पारसमल कांसोटिया, मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया, बाबूलाल उच्चैनिया, प्रवीण कांसोटिया, धनरूप गढ़वाल व बाबूलाल कांसोटिया को धन संग्रहण का दायित्व सौंपा गया।
विचार-विमर्श के दौरान दूल्हा-दुल्हन की बिंदोरी, कार्यक्रम स्थल का चयन, पांडाल में लाइट डेकोरेशन, टेंट व्यवस्था, सुव्यवस्थित मंच तथा भोजन मेन्यू को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में समाज अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष दुर्गालाल कांसोटिया, रामेश्वर गढ़वाल, मोहनलाल कांसोटिया, महेंद्र गढ़वाल व चेतन जगरवाल सहित अन्य सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
आयोजन समिति ने बताया कि विवाह योग्य दूल्हा-दुल्हन की नामांकन राशि दोनों पक्षों से 1100-1100 रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही बिंदोरी के दौरान डीजे के दुष्प्रभाव को देखते हुए सर्वसम्मति से बैंड-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकालकर आयोजन स्थल तक पहुंचने का निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि तोरण, फेरे, अतिथि सत्कार व सामूहिक भोजन सहित सभी मुख्य कार्यक्रम एक ही स्थान पर आयोजित होंगे।
बैठक में मथुरालाल हिनोनिया, गोकुलराम कांसोटिया, चेतन कोटवाल, महावीर गढ़वाल, दयाशंकर बांसीवाल, रणजीत आटया, घनश्याम कांसोटिया, सीताराम रेगर, पहलवान ठेकेदार व सुरेश खन्ना सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment