केशव विद्यापीठ महाविद्यालय में एनएसएस का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित
केकड़ी 19 दिसंबर- अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य मोनू शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी विष्णु वैष्णव द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता रमेश खटीक ने नशा मुक्ति विषय पर अपने विचार रखते हुए नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं व्याख्याता आशीष लक्षकार ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना पर जोर देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बताया।
कार्यक्रम अधिकारी विष्णु वैष्णव एवं व्याख्याता सोनू चौधरी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कस्बे में नशा मुक्ति रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने नरेंद्र वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।शिविर के दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

Post a Comment