सरवाड़ क्षेत्र में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित
सरवाड़, 19 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा संचालित “बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सरवाड़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगवानपुरा एवं सांपला में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की प्रशासनिक एवं जनकल्याणकारी समस्याएं सुनीं। कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष लंबित मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शिविर के दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। सरल एवं त्वरित समाधान मिलने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की पहल की सराहना की।

Post a Comment