होम्योपैथी कॉलेज के छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला, दिया जागरूकता का संदेश
केकड़ी, 1 दिसंबर (गोविंद वैष्णव) : यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना रहा। विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, फैलने के तरीके और भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता, सम्मान और भेदभाव-रहित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानव शृंखला रही, जिसमें विद्यार्थियों ने रेड रिबन के आकार में खड़े होकर जागरूकता का संदेश दिया।
आयोजन कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पुनीत आर. शाह के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग से डॉ. अंशुल चाहर एवं डॉ. साक्षी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ. अनुश्री नागर व डॉ. लक्की चौहान ने जागरूकता गतिविधियों का नेतृत्व किया। अंत में सभी छात्रों, शिक्षकों व स्टाफ ने समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Post a Comment