केकड़ी में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर गौसेवा व गौपूजन कार्यक्रम आयोजित
केकड़ी, 15 दिसंबर।वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोपालन विभाग के निर्देशानुसार सोमवार प्रातः बढ़ते कदम गौशाला, कादेड़ा रोड केकड़ी में गौसेवा एवं गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौमाताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर उन्हें हरा चारा एवं गुड़ खिलाया गया।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष अशोक पारीक, सचिव राजेंद्र बियानी, कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल, रामगोपाल सैनी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक के नेतृत्व में स्टाफ सदस्य राम सिंह चौधरी, सावित्री झारोटिया, निर्मा जैन, माया चौहान आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ग्यारस पर्व होने के कारण बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी गौशाला पहुंचकर गौमाताओं को हरा चारा खिलाया और गौसेवा में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।


Post a Comment