सोशल मीडिया पर गैंगस्टर महिमामंडन पड़ा भारी, केकड़ी में चार गैर-जमानती गिरफ्तार
केकड़ी, 16 दिसंबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर और आपराधिक गिरोहों को फॉलो कर उनका महिमामंडन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी सदर थाना पुलिस ने चार गैर-जमानती आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी केकड़ी सदर जगदीश प्रसाद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस थाना सराना के हिस्ट्रीशीटर धनसिंह की आईडी sarkar_dhan_singh_piproli_01 तथा bala_khan_baghera गैंग को फॉलो कर उनका प्रचार-प्रसार कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) की धारा 170 के तहत शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित पुत्र सहदेव मीणा (22) निवासी गणेशपुरा, मनमोहन पुत्र नंदलाल कुम्हार (25) निवासी उगाई, दशरथ सिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत (24) निवासी उन्दरी तथा प्रधान पुत्र राजेश मीणा (27) निवासी गणेशपुरा, सभी थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर के निवासी हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, उपनिरीक्षक प्रभूलाल, हेड कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल जीताराम एवं कांस्टेबल केदारसिंह शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर या माफिया गिरोहों को फॉलो कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाले तत्वों के विरुद्ध आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment