Header Ads

test

टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “देश को संदेश” कार्यक्रम का मंचन

केकड़ी, 17 दिसंबर- एटीट्यूड कलेक्शन (गर्ल्स वियर) के तत्वावधान में बुधवार को टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी में “देश को संदेश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आलेख एवं निर्देशन स्थानीय रंगकर्मी प्रकाश जोशी द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों ने नाट्याभिनय के माध्यम से डाक-तार, चिकित्सा एवं दूरसंचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लघुनाटिकाएं प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने और राष्ट्रीय चेतना का संदेश देने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अरूणा आचार्य, निदेशक आलोक शिक्षा संस्थान केकड़ी, तथा विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह गौड, प्राचार्य आलोक विज्ञान महाविद्यालय एवं श्री शक्ति सिंह गौड़ द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

नाट्य प्रस्तुति में प्रशिक्षणार्थी विष्णु बैरवा, सचिन कुमावत, राकेश बलाई, मनराज चौधरी, दीपा कुमावत, अनुष्का सैन, मनीषा अहीर, खुशी गुर्जर, मनीषा बैरवा, दीप्ति ओझा एवं हंसा गुर्जर ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने आयोजन की सराहना की एवं अंत में सभी अतिथियों, कलाकारों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर एटीट्यूड कलेक्शन के प्रो. गोपाल सिंह राजपुरोहित द्वारा अतिथियों एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments