अटल जी के विचार आज भी राष्ट्र के लिए प्रासंगिक : शत्रुघ्न गौतम
केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल केकड़ी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न एवं जनसंघ के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में नगरपालिका सभागार में किया गया, जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर विधायक गौतम ने हिलवुड स्कूल में आयोजित अटल स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स के अंतर्गत लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विधायक गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता थे जिनका सम्मान विपक्ष भी करता था। उन्होंने सदैव राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा।
मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि आज देश को वाजपेयी जी के विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी से ऊपर राष्ट्रहित को रखा और सभी दलों के नेताओं के साथ मिलकर कार्य किया। जिला प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलकर भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प लें। मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत एडवोकेट ने कारगिल युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि वाजपेयी जी कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुके। सुशासन सेवा दिवस के जिला सहसंयोजक अनिल राठी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष धनराज चौधरी, धनराज माली, भैरूलाल साहू, महामंत्री केदार शर्मा, कैलाश चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली सहित आईटी प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment