Header Ads

test

एनएसएस के तहत राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

केकड़ी- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी द्वारा राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।


महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह एवं शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बताया कि शिविर में सहायक आचार्य रिपर्टरी विभाग डॉ. सीमा गुप्ता, सहायक आचार्य प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग डॉ. साक्षी शर्मा, सहायक आचार्य मटेरिया मेडिका विभाग डॉ. यशा सोनी तथा कंपाउंडर गोविंद साहू शामिल रहे।

शिविर के दौरान कुल 127 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यकता अनुसार मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां प्रदान की गईं। साथ ही चिकित्सकीय टीम द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली से जुड़े विकारों से बचाव, संतुलित दिनचर्या अपनाने एवं स्वस्थ जीवन के उपायों पर मार्गदर्शन भी दिया गया।

शिविर के समापन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी के प्राचार्य चेतन लाल रेगर एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी विकास कुमार ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की।

No comments