सराना थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
केकड़ी - पुलिस थाना सराना द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अजमेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्री राजेश मील के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी ममता शर्मा (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस थाना सराना की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने चांदमा क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए बजरी से भरी एक महेन्द्रा 275 ट्रैक्टर-ट्रॉली (बिना नंबरी) को डिटेन किया, जिसे सुरक्षार्थ पुलिस थाना सराना परिसर में खड़ा करवाया गया।
इस संबंध में खनिज अभियंता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, सावर जिला अजमेर को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई हेतु अवगत कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी ममता शर्मा के साथ उप निरीक्षक नंदलाल, कांस्टेबल सरदार टांक एवं कांस्टेबल राजूलाल शामिल रहे।

Post a Comment