Header Ads

test

केकड़ी में आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

केकड़ी। तपोभूमि उज्जैन सहित पंच तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज का मंगलवार को श्री नेमिनाथ जैन मंदिर, बोहरा कॉलोनी केकड़ी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर सकल जैन समाज के धर्मप्रेमियों ने पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ आचार्य संघ की आगवानी की।


समाज अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ज्वेलर्स एवं मंत्री कैलाश जैन मावा वालों ने बताया कि सावर तिराहे से सरदार पेट्रोल पंप, पुलिस थाना, तीन बत्ती, घंटाघर होते हुए निकला जुलूस बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ जैन मंदिर पहुंचा, जहां जुलूस धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।

धर्मसभा में दीप प्रज्ज्वलन एवं पाद प्रक्षालन का सौभाग्य देवालाल, सुरेश कुमार एवं आनंद कुमार उनियारा परिवार को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन महेंद्र कुमार, रमेश कुमार एवं जयेश रांटा परिवार ने किया। आचार्य श्री को शास्त्र भेंट का सौभाग्य पारसमल, महावीर प्रसाद एवं लाभचंद बघेरा परिवार को मिला। संघस्थ मुनि एवं आर्यिकाओं को शास्त्र भेंट का सौभाग्य भागचंद–ज्ञानचंद जैन परिवार, विनय–सोनू–मोनू अग्रवाल (सावर), सुनील कुमार जैन ज्वेलर्स, चांदमल–शीतल कुमार पारा तथा विनोद कुमार–गणेश कुमार (मेहरुकलां) परिवारों ने प्राप्त किया। शांति नाथ बहु मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।

मंगल प्रवचन में आचार्य श्री ने कहा कि 16 वर्षों बाद कनकावती नगरी केकड़ी में पुनः प्रवेश का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आठ दिवसीय अल्प प्रवास के दौरान केकड़ी में जिनधर्म की गंगा प्रवाहित करने का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंडित अनिकेत भैया ने किया।आहार चर्या का असीम सौभाग्य महेंद्र कुमार एवं जयेश कुमार रांटा परिवार को प्राप्त हुआ। नित्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन नित्य नियम पूजा एवं शांतिधारा के पश्चात पांडाल में मंगल प्रवचन, दिन में शास्त्र सभा तथा सायंकाल आनंद यात्रा का आयोजन होगा।

No comments