केकड़ी में 69वीं राष्ट्रीय अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू
केकड़ी, 10 जनवरी : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 16 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर-14 छात्र एवं छात्रा वर्ग) की तैयारियों को लेकर शनिवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रतियोगिता संरक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अजमेर गोविन्दनारायण शर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर ने की।
बैठक में प्रतियोगिता संयोजक रामबाबू सोनी, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी, नियंत्रण समिति संयोजक राधेश्याम कुमावत सहित कई शिक्षा व खेल अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 44 टीमें भाग लेंगी। मुकाबले केकड़ी के पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैयार किए जा रहे पांच मैदानों पर होंगे, जिनमें डे-नाइट मैच दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे।
डीईओ शर्मा ने सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया।

Post a Comment