अवैध बजरी खनन के खिलाफ केकड़ी शहर पुलिस व खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
केकड़ी। केकड़ी शहर पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना केकड़ी शहर की थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में टीम ने खनन विभाग अधिकारी कौशल शर्मा के साथ शुक्रवार को ग्राम छाबड़िया व जुनिया में दबिश दी।
मुखबिर सूचना के आधार पर की गई जांच में ग्राम छाबड़िया में सरकारी/चरागाह भूमि पर लगभग 500 टन तथा ग्राम जुनिया में लगभग 170 टन अवैध बजरी स्टॉक पाया गया। मौके पर स्टॉककर्ता की पहचान नहीं हो सकी और खनन विभाग से कोई वैध अनुमति भी प्रस्तुत नहीं की गई। पुलिस व खनन विभाग ने नियमानुसार दोनों स्थानों से कुल 670 टन अवैध बजरी जब्त कर ली। जब्त बजरी के निस्तारण की प्रक्रिया प्रचलित नियमों के अनुसार की जा रही है। पुलिस थाना केकड़ी शहर एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आगे भी अवैध बजरी खनन, परिवहन व भंडारण पर सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Post a Comment