Header Ads

test

ASI राजेश मीणा का निलंबन निरस्त करने व अवैध बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी।  पुलिसकर्मी ASI राजेश मीणा पर हमले,  मुकदमे और निलंबन के विरोध में शुक्रवार को मीणा समाज व क्षेत्रवासियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर चंद्रशेखर भंडारी (अपर जिला कलेक्टर) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन राजभवन जयपुर के नाम प्रेषित किया गया


ज्ञापन में बताया गया कि केकड़ी क्षेत्र वर्तमान में अवैध बजरी खनन माफिया के आतंक से प्रभावित है। अवैध खनन के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है तथा हाल ही में एक व्यक्ति की मृत्यु से आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापनकर्ताओं का आरोप है कि ASI राजेश मीणा ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अवैध खनन स्थल से डंपर, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े किए, लेकिन माफिया व प्रभावशाली लोगों के दबाव में उनके साथ मारपीट करवाई गई, झूठा मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।

इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि मामले को दबाने और डराने के उद्देश्य से ASI राजेश मीणा की पत्नी की निजी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर बदनामी और चरित्र हनन का प्रयास किया गया, जो गंभीर अपराध है।

एडवोकेट राम अवतार मीणा ने बताया कि ज्ञापन में निलंबन तत्काल निरस्त कर बहाली, झूठे मुकदमे की वापसी, मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई, पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच, बजरी माफिया की कॉल डिटेल व डिजिटल साक्ष्यों की जांच, ASI राजेश मीणा व उनके परिवार को सुरक्षा देने तथा अवैध बजरी खनन पर पूर्ण रोक के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग की गई है।


No comments