गैराज से बोलेरो चोरी का मामला सुलझा, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
केकड़ी। पुराना कोटा रोड स्थित एक गैराज से रात के समय बोलेरो कार चोरी होने के मामले में पुलिस थाना केकड़ी शहर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी गई बोलेरो को बरामद कर लिया है, हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील तथा वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। प्रकरण में प्रार्थी रमेशचंद माली ने रिपोर्ट दी कि 6 जनवरी की रात उनके गैराज के ताले तोड़कर महिन्द्रा बोलेरो (आरजे-26 यूए 4264) चोरी कर ली गई। मामले में प्रकरण संख्या 13/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पीछा किया, जिस पर चित्तौड़गढ़ जिले के रूपारेल जंगल क्षेत्र में आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके से चोरी गई बोलेरो को डिटेन कर लिया है। कार्रवाई शामिल टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, वीरेंद्र सिंह, पुखराज, पवन शामिल रहे।

Post a Comment