अवैध खनन के खिलाफ रात्रिकालीन अभियान, 230 टन अवैध बजरी जब्त
सरवाड़। अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में अधीक्षण खनिज अभियंता अजमेर जे.के. गुरुबक्षाणी के निर्देशन तथा सहायक खनि अभियंता मनोज कुमार तंवर के मार्गदर्शन में रात्रिकालीन अभियान चलाया गया।
खानिकार्य देश कौशल शर्मा एवं पुलिस थानाधिकारी सरवाड़ मय जाप्ता की संयुक्त टीम ने ग्राम हिंगोनिया, तहसील सरवाड़ में राजकीय भूमि पर अवैध रूप से खनन कर संग्रहित की गई लगभग 180 टन बजरी को जब्त किया। जब्त बजरी को पट्टाधारक की सहायता से टीपी प्वाइंट मानपुरा पर डलवाया गया, जिसे नियमानुसार बाद में नीलामी किया जाएगा।
इसी प्रकार खानिकार्य देश कौशल शर्मा द्वारा पुलिस थानाधिकारी सराना मय जाप्ता के साथ ग्राम सराना, तहसील सरवाड़ में संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजकीय भूमि पर अवैध रूप से संग्रहित लगभग 50 टन बजरी जब्त की गई। उक्त बजरी को पट्टाधारक की सहायता से टीपी प्वाइंट गोयला पर डलवाया गया है।
कार्रवाई के दौरान खनन विभाग, होमगार्ड बोर्ड तथा सरवाड़ व सराना पुलिस का जाप्ता मौजूद

Post a Comment