Header Ads

test

केकड़ी–ब्यावर रोड पर संदिग्ध रूप से ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी

केकड़ी–ब्यावर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय निवासियों ने उत्तर प्रदेश नंबर के एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक में 14 ऊंट (कैमल) अमानवीय हालत में भरे हुए थे। ऊंटों के हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह ढके हुए थे तथा ऊपर से त्रिपाल डालकर उन्हें छिपाया गया था।


स्थानीय लोगों को ट्रक की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने ट्रक को पकड़कर पूछताछ की। इसी दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक बाबर ने बताया कि वह ऊंटों को बाड़मेर से कोटा ले जा रहा है, लेकिन वह यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि ऊंटों को किस उद्देश्य से और कहां पहुंचाया जाना था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि चालक के पास ऊंटों के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।


सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू की। पुलिस पशु परिवहन नियमों व संभावित अवैध तस्करी के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल ऊंटों की स्थिति और दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वहीं आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस जांच के बाद की जाएगी।

No comments