केकड़ी में हीट स्ट्रोक के 14 मामले सामने आए है, जिसमें 6 भर्ती है, लू -तापघाट से सावधानी जरूरी- डॉ नवीन जांगिड़- PMO
केकड़ी में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। केकड़ी जिले में तापमान 45 के आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही अब हीट स्ट्रोक की वजह से पेशेंट राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी में भर्ती हुए हैं।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नवीन जांगिड़ ने बताया कि हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में 6 पेशेंट भर्ती है। जिनका दो पेशेंट का आईसीयू में इलाज चल रहा है जिनके नाम है- केकड़ी से ओमप्रकाश रेगर 55 साल, लसाडिया से माधु लाल जाट 56 साल है। अभी तक हीट स्ट्रोक के कुल 14 मामले सामने आए हैं।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गर्मी-लू से बचाव जरूरी।
तापघात से बचने की अपील करते हुए आम जन से अनुरोध करता हूँ कि :-
1. यह जरूरी है कि गर्मी के दौरान लू चलने से होने वाले डिहाइड्रेशन से बचा जाए डिहाइड्रेशन के खतरे को कम करने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें। दिन में कम से कम 8-10 ग्लास पानी पिएं. अपने आहार में मौसमी फलों को शामिल करें जो पानी से भरपूर होते हैं.
2. आम जन को यह सलाह दी जाती है कि गर्मी में आप बाहर न निकलें. दोपहर के समय, जब गर्मी सबसे ज्यादा होती है, ऐसा करने से बचें।घर के या ऑफिस के अंदर रहें. पंखे, कूलर या एसी की हवा में रहें.
3. अगर किसी कारण से बाहर भी जाना पड़े तो हीट वेव से बचने के लिए छाता लेकर निकलें. अपने साथ पानी की बोतल रखें और लगातार धूप में रहने से बचें.
4. धूल और गर्म हवा के थपेड़ों की चपेट में आकर आप लू का शिकार हो सकते हैं. अतः हीटवेव से बचने और लू की बीमारी से बचने के लिए धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें.
5. घर से खाली पेट बाहर निकलेंगे तो यह आपके शरीर को कमजोर कर सकता है. और आप लू की चपेट में आ सकते हैं।


Post a Comment