Header Ads

test

जॉली LLB-3' पर कोर्ट करेगा नियमित सुनवाई

राजस्थान में जॉली LLB 3 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोर्ट अब इस मामले की नियमित सुनवाई करेगा। फिल्म से अधिवक्ता वर्ग काफी नाराज नजर आ रहा है। वकीलों की ओर से कोर्ट में दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश यश विश्नोई ने अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और निर्देशक संजय कपूर तथा डीआरएम के अधिवक्ता बसंत विजयवर्गीय द्वारा दायर दो प्रार्थना पत्र खारिज कर दिए। कोर्ट अब इस मामले की नियमित सुनवाई करेगा। 


जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ द्वारा जॉली एलएलबी 3 को लेकर एक वाद सिविल न्यायाधीश उत्तर अजमेर यश बिश्नोई की अदालत में पेश किया गया है। इसमें राठौर ने बताया है कि फिल्म में अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट के खिलाफ टिप्पणी और दृश्य शूट किया जा रहे हैं। न्यायिक व्यवस्था को भी ठेस पहुंच रही है। फिल्म समाज का दर्पण है। जो सीन इस फिल्म में आम जनता देखगी, उससे अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट की छवि खराब होने की पूरी आशंका है। 

वादी चंद्रभान सिंह राठौर के वकील योगेंद्र ओझा ने बताया कि यश बिश्नोई की अदालत ने फिल्म से वकील की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि यह वाद चलने योग्य नहीं है। अदालत ने मामले की  अगली सुनवाई के लिए 5 जुलाई 2024 की तिथि तय की है।

No comments