सरदार सरोवर पार्क का आयुक्त ने निरीक्षण कर लिए सुझाव
केकड़ी- श्रीमती बंटी राजपूत आयुक्त नगर परिषद द्वारा सरदार पटेल सरोवर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे आम जनता से सरदार पटेल सरोवर की साफ सफाई के संबंध सुझाव प्राप्त किए तथा आने वाले छोटे बड़े बच्चों से पार्क को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया व गार्डन में कचरा नहीं करने व डस्टबिन में कचरा डालने के लिए प्रेरित किया गया। सरदार पटेल सरोवर मे साफ सफाई गार्डन के पेड़ पौधों झूले चकरी ओपन जिम इत्यादि के रखरखाव के लिए आम जनता से फीडबैक लिया गया। जिस पर उनके द्वारा 100 में से 100 किसी ने 10 में से 10 किसी ने 10 में से 9 नंबर दिए है इस निरीक्षण के समय सफाई शाखा प्रभारी आशीष खेराल, अग्निशमन शाखा प्रभारी राकेश कुमार पारीक, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment