Header Ads

test

आयुक्त बंटी राजपूत ने की शानदार मिशाल कायम


नगर परिषद केकडी की कार्यवाहक आयुक्त एवम तहसीलदार केकडी श्रीमती बंटी राजपूत ने आज शानदार मिशाल कायम करते हुए परिषद के सहायक कर्मचारी राजाराम माली की सेवा निवृति पर खुद वाहन चलाकर श्री माली को उनके निवास स्थान पर छोड़ा। श्रीमती बंटी राजपूत की इस भावना के सभी परिषद कर्मचारियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अफसर हो तो मेडम जैसे हो श्रीमती राजपूत की इस दरियादिली की सभी द्वारा चारो और प्रशंसा की जा रही है।

इससे पूर्व सेवा निवृत्त हो रहे राजाराम माली को श्रीमती बंटी राजपूत की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई एवम भावी जीवन हेतु सभी कार्मिकों द्वारा शुभकामनाये प्रदान की गई।

No comments