तहसीलदार ने केकडी गौशाला व बढ़ते कदम गौशाला का निरीक्षण किया
केकड़ी- आज तहसीलदार केकडी श्रीमती बंटी राजपूत द्वारा बढते कदम गौशाला कादेड़ा रोड़ एवं केकड़ी गौशाला जयपुर रोड़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गायों के चारे, पानी तथा छाया की व्यवस्थाये देखी गई ।बढ़ते कदम गौशाला में तहसीलदार द्वारा हरा चारा एवं गुड खिलाया गया। दोनो गौ शालाओं के व्यवस्थापकों से वार्ता की, केकड़ी शहर के आवारा गायों को गौशाला में रखने एवं उनकी देखभाल, चारे पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।



Post a Comment