हिंगोनियां मे आयोजित नेत्र जांच शिविर मे ग्रामीण हुए लाभान्वित
सरवाड़ - (शिवशंकर वैष्णव) जयपुर रग्स फाउंडेशन एवं विजन स्प्रिंग के तत्वावधान मे आई टी सेंटर हिंगोनियां मे सोमवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ जिसमे 103 ग्रामीणो की आंखो की जांच की गई। जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सरपंच घीसालाल कीर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के सानिध्य मे हुआ जिसमे ग्रामीणो की नेत्र जांच की गई।
शिविर मे कुल 103 लोगो की नेत्र जांच की गई जिनमे से 70 लोगो को चश्मे वितरित किए गये तथा 11 लोगो को मोतियाबिन्द की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया जिनका जयपुर ले जाकर ऑपरेशन किया जायेगा। इसी तरह 22 लोगो की नेत्र जांच नोर्मल पाई जाने पर उन्हे आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर मे जयपुर रग्स फाउंडेशन से अर्जुन सिंह राठौर,विजन स्प्रिंग से कुलदीप एवं उनकी टीम ने शिविर मे सेवाएं दी। शिविर मे सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत एवं सरपंच घीसालाल कीर का विशेष सहयोग रहा। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजन के लिए सरपंच घीसालाल कीर ने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।




Post a Comment