100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई कार्यवाही
केकड़ी- उपलब्धियाँ राज्य सरकार व महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत एवं आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुये विनीत कुमार बसंल जिला पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशन मे की गयी कार्यवाही का विवरण।
• लूट / चोरी / नकबजनी के प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही करते हुये अब तक 08 आरोपी को किया गिरफतार ।
• एनडीपीएस एक्ट के कुल 23 प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक प्रदार्थ आरोपी को गिरफतार कर वाहन को किया जप्त
अवेध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त कुल 1283.39 किलोग्राम जप्त किया गया।
अवेध मादक प्रदार्थ अफीम कुल 6410 किलोग्राम जप्त किया गया।
अवेध मादक प्रदार्थ स्नैक कुल 8.181 मिलीग्राम जप्त किया गया।
अवेध मादक प्रदार्थ गांजा कुल 1.370 किलोग्राम जप्त किया गया।
• बलात्कार व पोक्सो के प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही करते हुये अब तक 08 आरोपीयों को किया गिरफ्तार ।
• अवैध शराब के प्रकरणो मे 08 आरोपीयों को किया गिरफ्तार ।
• अवैध हथियार के प्रकरणो मे 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार ।
• आईपीएल सटटा में प्रकरण दर्ज कर 67 लाख का हिसाब किताब किया जप्त ।
• प्रकरणो मे फरार अब तक 08 ईनामी आरोपीयों को किया गिरफतार ।
• प्रकरणो मे फरार स्थायी वारन्टी 21 वारन्टीयो को किया गिरफ्तार ।

Post a Comment