केकड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया, 10 बाइक्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के सुपरविजन में चोरी व नकबजनी से सम्बन्धित विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व थानाधिकारी थाना केकड़ी शहर की टीम के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुये आरोपी शाहरूख उर्फ पव्वा व फारूख उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया।
11 मार्च 2024 को प्रार्थी कमल किशोर विजय पुत्र रामराय विजय निवासी मोहननगर मास्टर कालोनी रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्रेम गार्डन अजमेर रोड बाईपास केकडी के सामने खड़ी की थी आकर देखा तो नही मिली, काफी तलाश की लेकिन नही मिली। प्रकरण दर्ज होने पर घटनास्थल निरीक्षण कार्यवाही की गयी सीसीटीवी केमरा के फुटेज चैक किये गये मोटरसाइकिल व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु जिला स्पेशल टीम के सहयोग से आरोपी शाहरूख उर्फ पव्वा पुत्र शोकत अली जाति हमाल मुसलमान उम्र 32 साल निवासी भट्टा कालोनी केकडी पुलिस थाना को डिटेन कर आस पास के क्षेत्रो से हुयी चोरी के सम्बन्ध मे गहनता से विस्तृत पूछताछ की गयी, जिस पर मुल्जिम शाहरूख ने आदतन नशेडी होने से के कारण कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, व चोरी की 9 मोटरसाइकिल अपने रहवासी मकान भटटा कालोनी केकडी मे होना व एक मोटरसाइकिल को अपने साथी फारूख उर्फ कालू पुत्र मुश्ताक जाति फकीर मुसलमान उम्र 18 साल निवासी भटटा कालोनी केकडी पुलिस थाना को बेचना बताया। जिस पर मुल्जिम शाहरूख को अनुसंधान अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया। अपने पास कोई कागजात नहीं होने पर निम्न मोटरसाइकिलो को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया। मुल्जिम फारूख उर्फ कालू की भी तलाश कर गिरफ्तार किया गया, तथा मुल्जिम के कब्जे से चोरी की खरीदशुदा मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
मोटरसाइकिले निम्नानुसार है।
विनीत कुमारबंसल पुलिस अधीक्षक केकडी,रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में धोलाराम पुलिस उ नि थानाधिकारी थाना केकडी शहर, मुन्नालाल, अयुब खान, राजेश कुमार, राजकिरण सिंह, केदारसिंह, रामराज, सागर, पंकज कुमार, राकेश कुमार, जीतराम, महेन्द्र, गजराज, शिवजी साईबर सैल केकडी की सराहनीय भूमिका रही।





Post a Comment