Header Ads

test

सावर में 87 दिव्यांगों का उपकरण हेतु चयन

श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अजमेर व लायंस क्लब केकड़ी एवं लायंस क्लब सावर के संयुक्त तत्वाधान में निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में निःशुल्क दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर आयोजित हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि एम एल डी एकेडमी संस्था केकड़ी के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे ने कहा कि मानव सेवा करना सभी व्यक्ति का कर्तव्य है हमें जरूरतमंद की सेवा करते रहना चाहिए।


समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की। विशिष्ट अतिथि महावीर विकलांग सहायता समिति के संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने कहा कि गोद में आओ चलकर जाओ चिन्हीकरण में कोई छूटे नहीं ।प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने कहा कि दिव्यांग की सेवा एवं सहायता करना एक यज्ञ के बराबर है उन्होंने शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की। लायंस क्लब केकड़ी के उपाध्यक्ष राकेश जैन ,कोषाध्यक्ष भरत महेश्वरी लायन भागचंद मूंदड़ा, लायंस क्लब सावर के सचिव अशोक कुमार जैन कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, लायन मनोज सैनी, लायन नरपत सिंह, लायन रामदेव प्रजापति, श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र ,रामगोपाल, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, देवराज ने सराहनीय सहयोग किया ।


प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद रेगर ने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना भगवान प्राप्ति से कम नहीं है उन्होंने पूरे चिन्हीकरण शिविर में सराहनीय सहयोग किया ।अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ,सुरेश साहू भी सेवा में तत्पर रहे कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि कान की मशीन 19, ट्राईसाईकिल 11,कैलीपर्स 11 चाय का समान 11, वीलचेइर 6, स्टीक 5, बेशाखी 7, जयपुर फुट 9, सिलाई मशीन 8 प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के द्वीप प्रज्वलित कर किया। अंत मे रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने आभार प्रकट किया।




No comments