99 कांग्रेस सांसदों पर लटकी निष्कासन की तलवार
लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक न्याय पत्र जारी किया गया था जिसमे फ्री की रेवड़ियों का आश्वासन दिया गया था। इसके साथ ही एक गारंटी कॉर्ड मुस्लिम महिलाओं को देकर उनका पूरा विवरण एक लाख रुपये प्रति महिला एक वर्ष में देने और उसकी पहली किश्त 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 5 जून को देने का वादा किया गया था।
कांग्रेस का वहीं वादा अब राहुल गांधी सहित 99 कांग्रेस सांसदों के गले मे हड्डी बनकर अटक चुका न निगलते ना उगलते बन पा रहा है। 5 जून को इसी के चलते मुस्लिम महिलाओं द्वारा लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया गया। वादे के अनुसार एक लाख की पहली किश्त रुपये 8500 की मांग कि गई थी। 5 जून को ही दिल्ली में राहुल गांधी का भी इसी कारण घेराव किया गया था। 5 जून को ही आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह का भी मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहली किश्त के 8500 रुपये दिलवाने के लिए घेराव किया गया था।
इस प्रकरण में अब सुप्रीम कॉर्ट के एक वकील द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को शिकायत की गई है कि रिश्वत देकर वोट लिए गए जो जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 में अपराध है।
अतः राहुल गांधी सहित 99 सांसदों को अयोग्य घोषित किया जाए।प्रकरण अब महामहिम राष्ट्र्पति के विचाराधीन है कब और क्या निर्णय लिया जाता है पूरे देश को उसकी प्रतीक्षा रहेगी।

Post a Comment