वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली शोभायात्रा और वाहन रैली, प्रतिभाओं का किया सम्मान
केकड़ी- महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती का समारोह पूर्वक मनाया गया। पूर्व संध्या पर 484 दीपो का दीपोत्सव महाराणा प्रताप सर्कल पर दीप जलाकर किया गया।
आज प्रातः 9 बजे प्रताप सर्कल से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एक वाहन रैली का अयोजन किया गया इसके पश्चात मुख्य समारोह श्री समता राम जी महाराज के सानिध्य में प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम सिंह जी चंदलाई अध्यक्ष श्री राजपुत सभा जयपुर, मुख्य अतिथि भंवर सिंह पलाड़ा, विशिष्ठ अतिथि होनहार सिंह जी राठौड़, वीरेन्द्र सिंह सिंघावल आरटीओ, समरवीर सिंह शक्तावत ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस एवं महेन्द्र सिंह कड़ेल पूर्व प्रधान पीसांगन ने की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई, स्वागत उदबोधन संरक्षक पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह जी ने दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने आह्वान किया कि महाराणा प्रताप से हमे 36 कौम को साथ लेकर चलने की सीख मिलती हैं।
विशिष्ठ अतिथि वीरेन्द्र सिंह आरटीओ ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात की महेन्द्र सिंह कड़ेला ने समाज के युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया। होनहार सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति केकड़ी ने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा पर जोर देना चाहिए।
समारोह में राजकीय सेवा में चयनित 8 प्रतिभाएं राज्य स्तर पर 16 खिलाड़ी स्नातक एवं अधि स्नातक स्तर पर 13 प्रतिभाए कक्ष 12 की 30 व कक्षा 10 की 30 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह ढोंस जिलाध्यक्ष अजमेर, प्रभाकरण सिंह उप प्रधान सावर, शंकर सिंह गौड़, चंद्रवीर सिंह चौसला, वीरभद्र सिंह राठौड़ बघेरा, अंबिका चरण सिंह, रविन्द्र सिंह पिपलाज, शिवराज सिंह, भवानी सिंह निमोद, जसवंत सिंह, महावीर सिंह, घिसू सिंह, विक्रम सिंह, नरेंद्र सिंह , शक्ति सिंह, दशरथ सिंह, मोड़ सिंह, बृजराज सिंह, धनराज सिंह, किशन सिंह, दुष्यंत सिंह, आनंद सिंह, भंवर सिंह, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, अमराव सिंह, जयदीप सिंह, श्रीमती रेखा कंवर, आशा कंवर, सरोज नरूका, हिम्मत कंवर, पूजा कंवर, किरण कंवर, नीतू श्री, मनीषा कंवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री क्षत्रिय सभा अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचलन बहादुर सिंह शक्तावत ने किया।







Post a Comment