Header Ads

test

चार दिवसीय योग शिविर का भव्य समापन

केकड़ी - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद व पतंजलि योग समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में सापण्दा रोड़ स्थित शिवम वाटिका में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर का आज योग नृत्य के साथ समापन हुआ।


 शिविर के अंतिम दिवस पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योग शिक्षक जेपी सोनी ने उपस्थित महिला पुरुष योग साधको को सूक्ष्म व्यायाम, आसान और प्राणायाम करवाए। सत्र के अंत मे बृज की चौरासी कोस परिक्रमा के भाव भरे भजन के साथ योग नृत्य करवाया तो सभी महिला पुरुष योग साधक भाव विभोर होकर झूमने लगे। शिविर के दौरान ऐसे साधको से परिचय करवाया गया जिन्होंने योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों से निजात पाई। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया।


शिविर के अंतिम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय ने मां सरस्वती के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद की ओर से योग शिक्षक जेपी सोनी का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इसी प्रकार भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी, संगठन मंत्री कैलाश रान्टा, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी रक्षा विजय व सह जिला प्रभारी रिंकू विजय योग शिक्षक विष्णु प्रकाश पारीक और सोहनलाल सिसोदिया का भी दुपट्टा अभिननंदन अभिनंदन किया गया। योग शिविर के लिए शिवम वाटिका उपलब्ध कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय का भारत विकास परिषद ने आभार जताया। 


चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं को सफलता पूर्वक अंजाम देने के लिए भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी जेपी सोनी ने भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति की ओर से भारत विकास परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय, शिव प्रकाश गर्ग, अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, योग प्रकल्प प्रभारी सूर्य प्रकाश विजय व श्याम माहेश्वरी का अभिनंन्दन करते हुए उत्तम व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। चार दिवसीय योग शिविर के दौरान प्रतिदिन फोटो और वीडियोग्राफी का निःशुल्क कवरेज करने के लिए मनोज कुमावत का परिषद की ओर से दुपट्टा ओढाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजकीय आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी कॉलेज के छात्र छात्राओं का भी परिषद की ओर से अभिनंदन किया गया।



No comments