Header Ads

test

अग्नि वीर में चयन होने पर ट्रेनिंग कर गांव आए महेंद्र गुर्जर का ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत

 


केकडी़- (शिव शंकर वष्णव) सरवाड़ उपखंड के ग्राम गोवर्धनपुरा में  अग्नि वीर में भारतीय थल सेना में ट्रेनिंग कर चयन होकर गांव आए  महेंद्र s/o भंवरलाल गुर्जर का ग्राम गोवर्धनपुरा  वासियों द्वारा डीजे बजाकर भव्य स्वागत किया गया व भारतीय सेना में  7 माह की ट्रेनिंग कर अग्नि वीर में चयन होने पर महेंद्र गुर्जर का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वही महेंद्र गुर्जर ने अपने गांव पहुंच कर बड़े बुजुर्गों महिलाओं व माता-पिता का आशीर्वाद लिया ओर अब अपने घर से सीधा जालंधर पंजाब में तैनात रहकर देश के प्रति अपनी सेवाएं देंगे  इसी दौरान ग्रामवासी श्रीपाल गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, शिवराज जांगिड़ , गोकुल, रामलाल गुजर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे 

No comments