Header Ads

test

"वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंदनारायण शर्मा ने की अध्यक्षता, छात्राओं को दिए 200 निशुल्क पौधे"

दिनांक 15 जुलाई - जिला शिक्षा अधिकारी गोविंदनारायण शर्मा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में "वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंदनारायण शर्मा थे और प्रधानाचार्य श्रीमती हेमन पाठक की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान वृक्षों के महत्व एवं उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय प्रांगण में इको क्लब प्रभारी संतोष विजय और बिरदी चंद सैनी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को अपने खेत, सार्वजनिक स्थान आदि पर लगाने के लिए लगभग 200 निशुल्क छायादार पौधे प्रदान किए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न हो सके।




No comments