जय राजपुताना संघ की क्षत्राणी कल्प योजना के अंतर्गत विधवा क्षत्राणियों को पेंशन प्रदान
केकड़ी 15 जलाई- जय राजपुताना संघ द्वारा संचालित क्षत्राणी कल्प योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणियों की सहायता हेतु पेंशन शुरू की गई है। योजना प्रभारी गोपाल सिंह कादेडा ने बताया कि संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा (विप्सा रेटा) की प्रेरणा से केकड़ी तहसील के कादेडा पंचायत में आज एक पेंशन चालू की गई। यह योजना केकड़ी सहित प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों में भी सुचारु रूप से चल रही है, जिससे कई विधवा क्षत्राणियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। पेंशन देने के दौरान गोपाल सिंह कादेडा, कादेडा सरपंच शिवराज सिंह अलाम्बू, शिवराज सिंह प्रान्हेडा, विक्रम सिंह नयावास, सुरेंद्र सिंह पथराज कलाँ आदि सदस्य उपस्थित थे।
इस योजना से अब तक कई विधवा क्षत्राणियों को पेंशन का लाभ मिल चुका है, जिससे वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा कर पा रही हैं। जय राजपुताना संघ की इस पहल की समाज में व्यापक सराहना हो रही है, और इसे एक अनुकरणीय प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। संघ का उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग को सहायता मिल सके और सभी को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो।
इस प्रकार, जय राजपुताना संघ की क्षत्राणी कल्प योजना विधवा क्षत्राणियों के जीवन में आशा की नई किरण बनकर उभरी है, जो न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा दे रही है।

Post a Comment