Header Ads

test

झरनेश्वर महादेव से शुरू हुई कांवड़ यात्रा, उत्साह के साथ कांवड़िए हुए रवाना

30 जुलाई 2024, श्री झरनेश्वर महादेव सदारा से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें समाजसेवी सुमित वैष्णव ने झंडा दिखाकर कांवड़ियों को रवाना किया। कांवड़ियों का दल परशुराम महादेव, राजसमंद से कांवड़ लाने के लिए मोटर साइकिलों पर रवाना हुआ। इस यात्रा में कांवड़ियों का उत्साह चरम पर था।


पुजारी हीरा नाथ योगी ने बताया कि इस दल में 27 सदस्य शामिल हैं। बालमुकुंद वैष्णव, मुकेश शर्मा, कालू राम कहार, महेंद्र बलाई, रमेश कहार, दिनेश कहार, बाबू लाल कहार, विशाल खटीक, हरिराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, और कन्हैया लाल तेली सहित सभी सदस्य मोटर साइकिलों पर सवार होकर रवाना हुए। इसके साथ ही, दो कांवड़िए - वतन शर्मा और घनश्याम नट - पैदल कांवड़ लाने के लिए रवाना हुए।


कांवड़ियों का दल हरियाली अमावस्या के दिन कांवड़ लेकर वापस आएगा। उसी दिन, पूर्ण हर्षोल्लास के साथ झरनेश्वर महादेव पर कांवड़ चढ़ाया जाएगा। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है।

No comments